फोनपे को मिला वॉलमार्ट का साथ, फंडिंग में जुटाए 20 करोड़ डॉलर…

नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े फिनटेक प्लेटफॉर्म में से एक फोनपे (PhonePe) को वॉलमार्ट (Walmart) से अतिरिक्त फंडिंग मिली है। फोनपे ने शुक्रवार को कहा कि उसने वॉलमार्ट से अतिरिक्त 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,649 करोड़ रुपये) की प्राथमिक पूंजी जुटाई है। इसके साथ ही फोनपे देश में सबसे मूल्यवान फिनटेक कंपनी बन गई है।

वैश्विक निवेशकों से मिली फंडिंग

नई फंडिंग 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक की फंडरेजिंग के हिस्से के रूप में आई है। PhonePe ने एक बयान में कहा, कि कंपनी ने कई वैश्विक निवेशकों से 650 मिलियन अमरीकी डॉलर (लगभग 5,360 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। इस फंडिंग से PhonePe को भारत में UPI भुगतान के विकास में मदद मिलेगी, जिसमें UPI लाइट और UPI पर क्रेडिट शामिल है।

लगातार मिल रहा निवेश

पिछले साल फोनपे के भारत में डोमिसाइल शिफ्ट होने के बाद से इसे धन जुटाने में बहुत मदद मिली है, जिसका इस्तेमाल निवेश में किया जा रहा है। फोनपे के बयान में कहा गया है कि कंपनी को और निवेश की उम्मीद है, जिसकी घोषणा उचित समय पर की जाएगी।

कंपनी ने बीमा, धन प्रबंधन, उधार, स्टॉकब्रोकिंग, ओएनडीसी आधारित खरीदारी और खाता एग्रीगेटर्स जैसे नए व्यवसायों के निर्माण और विस्तार के लिए इन फंडों को इकट्ठा किया है।

फोनपे के सीईओ और संस्थापक समीर निगम ने कहा कि ‘हम वॉलमार्ट को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने हमारी लंबी अवधि की आकांक्षाओं का हमेशा समर्थन किया है। हम अपने विकास के अगले चरण को लेकर उत्साहित हैं। हम पूरे देश में भारतीय उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए नई पेशकशों का निर्माण कर रहे हैं।’

वॉलमार्ट इंटरनेशनल के अध्यक्ष और सीईओ जूडिथ मैककेना ने कहा कि हम PhonePe के भविष्य को लेकर उत्साहित हैं। भारत दुनिया के डिजिटल और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले देशों में से एक है और हमें PhonePe का समर्थन जारी रखने का अवसर पाकर खुशी हो रही है।

Leave a Reply