नूपुर शर्मा विवाद मामले में चौतरफा आलोचना झेल रही केंद्र की मोदी सरकार पर अब अपनों ने भी हमला शुरू कर दिया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उनकी नाकामियों के कारण भारत माता का सिर शर्म से झुक गया है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट में लिखा, ‘मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में भारत माता को शर्म से सिर झुकाना पड़ा। हम लद्दाख पर चीनियों के सामने रेंगते रहे, रूसियों के सामने घुटने टेकते रहे, क्वाड में अमेरिकियों के सामने झुके रहे। अब हमने छोटे से देश कतर के सामने तो साष्टांग दंडवत कर दिया है। यह हमारी विदेश नीति की नाकामियां हैं।’
एक अन्य ट्वीट में स्वामी ने भारत में कतर की हिस्सेदारियों को लेकर भी हमला बोला है। स्वामी ने कहा कि, ‘मुंबई हवाई अड्डे में कतर की हिस्सेदारी… इसमें नया क्या है? हाल के घटनाक्रमों से पता चलता है कि कतर की नई दिल्ली स्थित नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में पहले से ही हिस्सेदारी है। असलियत में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) की एक शाखा दोहा से संचालित होती है। गुजरात के एक अपराधी का अपहरण करने के लिए कतर के विमानों का ही इस्तेमाल किया गया था।’
दरअसल, नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी मामले में तूल पकड़ने के बाद भारत की विश्वभर में आलोचना हो रही है। कतर, कुवैत और ईरान जैसे मुस्लिम देशों ने भारतीय राजदूतों को तलब कर तल्ख भाषा में आपत्ति जताई है। बवाल बढ़ता देख बीजेपी ने पहले तो एक बयान जारी किया कि वो सभी धर्मों को सम्मान करती है, फिर नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया। साथ ही दिल्ली मीडिया हेड नवीन जिंदल को भी टर्मिनेट कर दिया।
भारतीय राजदूत दुसरे मुल्कों में नूपुर शर्मा जैसों को फ्रिंज एलिमेंट बताकर उनकी ओर से माफी भी मांग रहे हैं। बावजूद कई देशों का रुख नरम नहीं हो रहा है। कतर की यात्रा पर गए भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के सम्मान में कतर के खलीफा अल थानी ने जो रात्रिभोज का आयोजन किया था उसे रद्द कर दिया। दुनिया में भारत की हो रही बदनामी और फजीहत के लिए लोग मोदी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।