कोरोना महामारी से भारत में हुई मौत को लेकर आई WHO कि रिपोर्ट ने देश में हड़कंप मचा दिया है। विश्व स्वास्थ संगठन का आंकलन है कि भारत में कोरोना से 47 लाख लोगों की मौत हुई। हालांकि, भारत सरकार इस आंकड़े को स्वीकार नहीं कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पूरे मामले पर कहा है कि विज्ञान झूठ नहीं बोलता, पीएम मोदी झूठ बोलते हैं।
राहुल गांधी ने WHO रिपोर्ट आने के अगले दिन यानी आज ट्वीट किया, ‘कोविड महामारी के कारण 47 लाख भारतीयों की मृत्यु हुई। 4.8 लाख नहीं जैसा कि सरकार ने दावा किया है। विज्ञान झूठ नहीं बोलता, पीएम मोदी झूठ बोलते हैं। उन परिवारों का सम्मान करें, जिन्होंने अपनों को खोया है। 4 लाख रुपये के अनिवार्य मुआवजे के साथ उनका समर्थन करें।’ इसी के साथ राहुल गांधी ने WHO की रिपोर्ट भी साझा किया है।