प्रधानमंत्री मोदी की जापानी पीएम से मुलाकात, महात्मा गांधी प्रतिमा का किया अनावरण…

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान गए हुए हैं। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने उन्हें आमंत्रण भेजा है, जिसके बाद वह हिरोशिमा पहुंचे और उन्होंने फुमियो से मुलाकात की। यहां पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण कर देश और दुनिया को शांति का संदेश दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में खास

जापान के हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। ऐसे में बापू की प्रतिमा स्थापित करने और उसका अनावरण करने के लिए प्रधानमंत्री ने सरकार को धन्यवाद दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी के दिखाए गए रास्ते पर चलकर विश्वकल्याण की ओर अग्रसर होना चाहिए। यही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होने वाली है।

अहिंसा का विचार बढ़ाएगी मूर्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि हिरोशिमा में स्थापित हुई महात्मा गांधी की मूर्ति अहिंसा के संदेश को बढ़ावा देने वाली है। पीएम मोदी ने इस बात पर भी खुशी जताई है कि उन्होंने जापानी पीएम को जो बोधि वृक्ष दिया था उसे हिरोशिमा में लगाया गया है ताकि यहां आने वाले लोग शांति के महत्व को समझ सकें।

Leave a Reply