शहडोल दौरे पर पीएम मोदी, पहुंचे जबलपुर, करेंगे आदिवासियों से मुलाकात, बाटेंगे 2 लाख हितग्रहियों को सिकल सेल जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड…

जबलपुर : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं, वे विशेष विमान से जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे पहुंचे और वहां से हेलिकॉप्टर से शहडोल के लिए रवाना हो गए हैं, प्रधानमंत्री शहडोल में लालपुर में सभा को संबोधित करेंगे,  राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत  2,00,000  कार्ड बांटेंगे और पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण अभियान का शुभारंभ करेंगे इसके बाद पकरिया गांव में आदिवासियों से मुलाकात करेंगे साथ ही स्वयं सहायता समूहों के अग्रणी व्यक्तियों,  पेसा कानून समितियों और गांव फुटबाल क्लब के कप्तानों से भी बात करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से डुमना विमानतल पहुंचे। विमानतल पर प्रधानमंत्री की आगवानी मिनिस्टर इन वेटिंग प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव सहित केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल सहित अन्य भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल का कार्यक्रम 27 जून को था लेकिन बारिश के कारण इस दौरे को रद्द कर दिया गया था ।

Leave a Reply