पीएम मोदी ने संसद में शायराना अंदाज, कहा ‘ये कह कहकर दिल को बहला रहे हैं, वो चल चुके हैं वो अब आ रहे हैं’

नई दिल्ली  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत में कहा कि उनका भाषण दूरदर्शी और ऐतिहासिक है। उन्होने कहा कि ‘मैं राष्ट्रपति जी का धन्यवाद और अभिनंदन करता हूं। राष्ट्रपति महोदया ने आदिवासी समाज का गौरव तो बढ़ाया ही है लेकिन आज आजादी के इतने सालों बाद आदिवासी समाज में जो गौरव की अनुभूति हो रही है, उनका जो आत्मविश्वास बढ़ा है और इसके लिए ये सदन भी और देश भी उनका आभारी होगा।

राष्ट्रपति जी के भाषण में संकल्प से सिद्धि तक का बहुत बढिया खाका खींचा गया। यहां सभी माननीय सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लिया। हर किसी ने अपने आंकड़े और तर्क दिए और अपनी रूचि, प्रवृत्ति, प्रकृति के अनुसार सबने अपनी बातें रखी। जब इन बातों को गौर से सुनते हैं, उसे समझने का प्रयास करते हैं तो ये भी ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता है, किसकी कितनी योग्यता, समझ और किसका क्या इरादा है। देश भलीभांति तरीके से उनका मूल्यांकन करता हैं।’

बता दें कि मंगलवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ था। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने गौतम अडाणी के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होने पूछा था कि आखिर सरकार और अडानी के बीच रिश्ता क्या है ? इसी के साथ सवाल किया कि अडानी आखिर 609वें नंबर से विश्व के दूसरे सबसे अमीर आदमी कैसे बन गए। यह पूरा मैजिक मोदी सरकार आने के बाद से हुआ है। इसे लेकर स्मृति ईरानी ने शाम अपने जवाब में उनपर पलटवार किया था। वहीं कांग्रेस वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि लोकसभा की कार्यवाही से राहुल गांधी का भाषण हटा दिया गया है।

Leave a Reply