MP में बोले PM मोदी, मुझे पता चला है, इंडी गठबंधन वाले “वन ईयर वन पीएम” फार्मूला बना रहे हैं, ये देश को तबाह करने का खेल है…

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के दौरे में कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा, सेम पित्रोदा से लेकर कांग्रेस के घोषणा पत्र को निशाने पर लिया उन्होंने कांग्रेस की धर्म आधारित आरक्षण, जनता की संपत्ति का ब्यौरा निकालने, महिलाओं की संपत्ति, मंगलसूत्र, विरासत टैक्स सब पर कांग्रेस को घेरा, और जब हरदा पहुंचे तो कहा कि मुझे मालूम चला है कि ये लोग एक साल एक पीएम यानि “One Year One PM” की प्लानिंग कर रहे हैं, ये देश को तबाह करने का खेल है, आपके सपनों को अपने बच्चों के भविष्य के लिए डरावना खेल है इसीलिए आपको चेताने आया हूँ।

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जय जुहार, माँ नर्मदा और बैतूल हरदा की धरती को प्रणाम कर की, उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में कहीं भी चले जाइए तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, जम्मू या मध्य प्रदेश सब जगह एक ही उत्साह है फिर हरदा तो मध्य प्रदेश की हृदय स्थली  और हृदय से दिया गया आशीर्वाद कभी खली नहीं जाता।

आपके एक वोट ने दुश्मन के होश ठिकाने लगा दिए

उन्होंने कहा कि आपके एक वोट ने विदेशों में भारत का डंका बजा दिया। आपके एक वोट ने सीमा पार से हमें आंख दिखाने वाले दुश्मन के होश ठिकाने लगा दिए। आपके एक वोट ने 500 साल के इंतजार के बाद रामलला को भव्य मंदिर में विराजमान कराया। पिछले 10 वर्षों में जो कम हुआ है वो तो ट्रेलर है ट्रेलर, अभी तो मुझे देश को मप्र को बहुत आगे लेकर जाना है, हमारे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उनकी पूरी टीम जबसे सरकार संभाली है वो भी एमपी के विकास को और आगे ले जाने के लिए शक्ति से जुटे हैं

कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की मूलभूत भावना की भी हत्या कर दी

पीएम ने कहा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का खतरनाक hidden agenda अब खुलकर सामने आ चुका है। सेक्युलरिज्म के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाली कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की मूलभूत भावना की भी हत्या कर दी है। अब ये खुलकर सामने आ गया है कि कांग्रेस पार्टी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से कितनी नफरत करती है।

आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा 

आजादी के बाद कांग्रेस का सबसे बड़ा विरोध बाबा साहेब अंबेडकर ने किया था। बाबा साहेब दूर का देख सकते थे। कांग्रेस, देश को कैसे पतन की राह पर ले जा रही है, ये बाबा साहेब ने उस समय देख लिया था।हमारे संविधान निर्माताओं ने मिलकर धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दे सकते, ये निर्णय किया था। ये हमारे संविधान की मूल भावना थी, लेकिन कांग्रेस के कारनामे संविधान के मूल भावना के भी खिलाफ हैं। कांग्रेस हमेशा बाबा साहेब के संविधान को मिटाने और एससी/एसटी और ओबीसी से आरक्षण को छीनने की कोशिश करती रही है। कांग्रेस एससी/एसटी और ओबीसी से आरक्षण छीन कर अपने खास वोट बैंक को देना चाहती है।

कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण पर भी डाका डाला 

उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब उन्होंने सबसे पहले आंध्र प्रदेश में धर्म आधारित आरक्षण की शुरुआत की थी। लेकिन तब कांग्रेस अपने मंसूबों में पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाई थी। लेकिन कांग्रेस अब भी वह खेल खेलना चाहती है।कर्नाटक में ओबीसी को जो आरक्षण मिलता है, उस ओबीसी के कोटे से आरक्षण का हिस्सा छीनने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश के सभी मुस्लिमों को ओबीसी बना दिया। कांग्रेस की ये हरकत पूरे देश के ओबीसी समाज के लिए खतरे की घंटी है।

कांग्रेस देश के लोगों की संपत्ति को हड़प करना चाहती है 

अपने घोषणापत्र में कांग्रेस लगातार धर्म आधारित आरक्षण की बात करती है। तेलंगाना के कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने अभी नाम लेकर कहा है कि वह मुस्लिमों को आरक्षण दिलवा कर रहेंगे। कांग्रेस अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। मोदी ने कहा अब कांग्रेस ने देश के लोगों की संपत्ति छीन कर उसे भी अपने वोट बैंक को मजबूत करने की तैयारी शुरु की है। कांग्रेस कहती है कि यदि किसी के पास एक से ज्यादा गाड़ी, मोटर साइकिल, घर होगा तो उसे कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सरकार द्वारा जब्त कर लिया जाएगा।

कांग्रेस का मंत्र है, कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी लूट और जिंदगी के बाद भी लूट

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के के शहजादे  के सलाहकार ने कहा है कि इनहेरिटेंस टैक्स  यानि विरासत टैक्स लगाना चाहिए, यानि आपके दादा-दादी,  माता-पिता ने जो बचाया है उनके जाने के बाद जो मिलेगा उसमें से आधा कांग्रेस सरकार हड़पना चाहती है, बताइए उस पर अधिकार है कि नहीं? क्या उसे आप ऐसे ही दे देंगे? क्या ऐसा सोचने वाली कांग्रेस को आने देंगे? क्या लूट का रास्ता खोल देंगे? कांग्रेस का मंत्र है, कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी लूट और जिंदगी के बाद भी लूट।

इंडी गठबंधन वाले अपना पीएम चेहरा तलाश रहे हैं 

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसलिए आपको कांग्रेस से बहुत सावधान रहना है, आज जब देश 25 साल के लिए काम कर रहा है,  अगले 5 साल का रोड मैप बना रहा है तो इंडी गठबंधन वाले अपनी ढपली अपना राग अलाप रहे हैं, सुनकर आपको हंसी भी आयेगी और डर भी लगेगा, मीडिया रिपोर्ट में आया है इंडी गठबंधन वालों में चर्चा चल रही है इतना बड़ा देश किसे सुपुर्द करें? यहाँ तो 10 साल का अनुभव है सबने कहा है मोदी हमारा उम्मीदवार है वहां कौन है? ये लोग इसका जवाब तलाश रहे है।

इंडी गठबंधन का “वन ईयर वन पीएम” एक डरावना खेल है 

मोदी ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में आया है उन्होंने फार्मूला बनाया है, वन ईयर वन पीएम, यानि पांच साल में पांच पीएम तो बताओ देश का क्या होगा? आपका सपना बचेगा क्या? आपके बच्चों का भविष्य बचेगा क्या? यानि पीएम  कुर्सी पर जो एक बैठा होगा बाकि चार उसे नीचे उतारने की कोशिश में लगे होंगे , मुझे तो ये मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा लगता है पीएम ने कहा कि मैं आपको जागरुक करना चाहता हूँ कि  ये डरावना खेल है, ये देश का तबाह करने वाला खेल है ये सपना हसीन नहीं है ये आपने सपनों को चूर चूर करने वाला खेल है,  इसलिए जाग जाइये,  चेत जाइये आपके वोट के ताकत समझिये और देश को बचाने के लिए आगे आइये।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक साल एक पीएम, पांच साल पांच पीएम, आपको मंजूर है क्या? क्या देश को ऐसी परिस्थिति में छोड़ सकते हैं? इसलिए मेरे पुराने साथी शिवराज सिंह चौहान और दुर्गादास उइके को आपको जिताना है, जब आप इनको वोट देते हैं तो मोदी को पहुँचता हैं, इसलिए मोदी को मजबूत बनाने के लिए इनको मजबूत कीजिये , ज्यादा से ज्याद मतदान कराओ , आपका मतदान मोदी के लिए आशीर्वाद है, आप घर घर जाकर मोदी की राम राम कहो, कहो  मोदी ने प्रणाम भेजा है और मतदान वाले दिन अधिक से अधिक मतदान कर भाजपा को जिताओ।

Leave a Reply