भारत ने शनिवार को इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। टीम ने पांचवीं बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया। भारतीय टीम की इस जीत के बाद उसे हर ओर से बधाइयां मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय युवा टीम को शुभकामनाएं दी हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह ट्वीट किया, ‘अपने युवा क्रिकेटरों पर बहुत गर्व है। भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने पर बहुत बधाई। उन्होंने पूरे टूर्नमेंट के दौरान गजब के धैर्य का परिचय दिया है। उच्चतम स्तर पर यह शानदार प्रदर्शन दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।’