नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल पहुंचेंगे। जहां वह देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि यह अंब-अंदौरा से दिल्ली के लिए चलाई जाएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री राज्य के विकास के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि यह दौरा विधानसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है और पिछले 20 दिनों में पीएम मोदी दूसरी बार हिमाचल दौरे पर जाएंगे। इसके बाद वो फिर 16 अक्टूबर को धर्मशाला, हिमाचल आ रहे हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश प्रधानमंत्री के सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। वहीं, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस, प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की भारी बल तैनात कर दी गई है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
देश के चौथे वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने से लोगों को दिल्ली तक का सफर तय करने में आसानी रहेगी। बता दें कि यह नई दिल्ली से अंब-अंदौरा तक चलेगी। जो कि करीब 412 किलाेमीटर की दूरी को मात्र 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी। इस दौरान बीच में यह ट्रेन अंबाला, चंडीगढ़ और ऊना में रुकेगी। जहां इसके रुकने का समय 2 मिनट होगा। साथ ही नंगल डैम रेलवे स्टेशन में इसका स्टोपेज 10 मिनट का होगा। जिसमें कुल 18 कोच होंगे और सुरक्षा की दृष्टि से इस ट्रेन में CCTV लगाए गए हैं और इसमें WIFI की सुविधा भी रहेगी।
आज पीएम मोदी हिमाचल के ऊना और चंबा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सबसे पहले वो ऊना दौरे पर रहेंगे इसके बाद वहां से चंबा जाएंगे। सबसे पहले ऊना के हरोली में 1,923 करोड़ की लागत से बनने वाले बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे। जिसके बाद ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही, 128 करोड़ रुपए की लागत से बने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान का शिलान्यास करेंगे। बता दें कि दिवाली से पहले वो ऊनावासियों को लगभग 4,800 करोड़ की परियोजनाओं का सौगात देंगे।
ऊना में लोगों को सौगात देने के बाद वो सीधे चंबा की ओर प्रस्थान करेंगे। जहां वो प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। जिसके बाद वहां की जनता को संबोधित करेंगे। साथ ही यहां दो पनविद्युत प्रोजेक्टों की आधारशिला रखेंगे। बता दें कि 48 मेगावाट क्षमता के चांजू-तीन व 30.50 मेगावाट के दियोथल चांजू प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा, जिसके करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। दोनों प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य हिमाचल प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड करेगा।