पीएम मोदी करेंगे महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण, आगमन से पहले जोरों पर भव्य स्वागत की तैयारियां…

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में जल्द ही महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण होने वाला है। इस के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन आएंगे। बताया जा रहा है कि 9 अक्टूबर के दिन महाकाल कोरिडोर का लोकार्पण होगा। ऐसे में उसी दिन ही पीएम मोदी उज्जैन आने वाले हैं। उज्जैन आकर पीएम मोदी महाकाल महाराज मंदिर परिसर विस्तार परियोजना के पहले चरण में हो रहे 310 करोड रुपए के 8 निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। ऐसे में अभी से ही पीएम मोदी के आने की पूरी तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं।

सोमवार के दिन पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर बैठक भी की गई। उसी दिन से बैठक का दौर शुरू हो गया है। एक रिपोर्ट के द्वारा पीएम मोदी के उज्जैन आने की जानकारी सामने आई है। सोमवार के दिन जो बैठक पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर रखी गई थी उसमें धर्मस्व विभाग की मंत्री उषा ठाकुर और कलेक्टर आशीष सिंह ने भी इसकी जानकारी दी है की पीएम मोदी उज्जैन आने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक, महाकाल मंदिर चित्र में विकास कार्यों को लेकर करीब 700 करोड़ रुपए की मंजूरी दी जा चुकी है। जिस में से अब तक 316 करोड़ रुपए के 8 निर्माण का कार्य पूरा होने वाला है। बताया जा रहा है कि इस निर्माण कार्य में सबसे पहले महाकाल मंदिर में प्रवेश करने के लिए त्रिवेणी संग्रहालय के नजदीक दो नए भवन प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। साथ ही 1920 मीटर लंबा खूबसूरत कॉरिडोर उज्जैन के महाकाल मंदिर में तैयार किया जा रहा है।

वहीं हार फूल, प्रसाद, श्रंगार की दुकानें भी तैयार की जा रही है। इसके अलावा टिकट काउंटर और सोलर सिस्टम युक्त सर पर पार्किंग जोन का भी निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में इन सभी निर्माण के पूर्ण होने के बाद उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर को एक नया स्वरुप मिल जाएगा। महाकालेश्वर मंदिर पूर्णत रूप से बदलाव की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी 9 अक्टूबर के दिन में उज्जैन आकर महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करने वाले हैं।

इसको लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू की जा चुकी है। आए दिन बैठक का दौर भी जारी हो चुका है। किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आए, इसको लेकर भी प्रशासन और मंदिर समिति काफी ज्यादा तैयारियों में जुटी हुई है। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री के उज्जैन आने से पहले ही महाकाल मंदिर के गर्भ गृह तक का प्रवेश द्वार से ही जोरदार सजावट की जाएगी। इसका जमा इंदौर की एक कंपनी को सौंपा गया है। वहीं प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की भी तैयारियां शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री के उज्जैन आने पर उन्हें विशेष प्रतीक चिन्ह भेंट करने की भी तैयारियां की जा रही है।

Leave a Reply