नई दिल्ली : प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की बराबरी करने जा रहे हैं, अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 8 जून को रात 8 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा, कल बुधवार को NDA द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता चुनकर स्पष्ट कर दिया था कि वे उनके नेतृत्व में ही सरकार बनायेंगे, उम्मीद है कि कल 7 जून को पीएम मोदी सहयोगी दलों के समर्थन एक साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने नई सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश करेंगे और राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद वे पीएम पद की शपथ लेंगे।
कई देशों के राष्ट्र प्रमुख होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल
अब तक मीडिया के माध्यम से जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे टर्म के कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को न्योता भेजा गया है और उन्होंने इसे स्वीकार भी कर लिया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने भारत आयेंगी। शेख हसीना ने पीएम मोदी को उनकी जीत पर बधाई दी उसी समय पीएम मोदी ने उन्हें आमंत्रण दिया है ऐसी जानकरी सामने आई है।
2014 और 2019 में भी कई देशों के प्रमुख हुए थे शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से भी बातचीत की और उन्हें औपचारिक निमंत्रण आज गुरुवार को भेजा जा सकता है। इसी तरह भूटान , मॉरिशस के राष्ट्र प्रमुखों के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है, उल्लेखनीय है कि 2019 के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के नेता शामिल हुए थे जबकि 2014 में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के नेता मौजूद रहे थे।