जबलपुर : जबलपुर पुलिस ने कारवाई करते हुए मेडिकल स्टोर संचालक को पकड़ा है, दरअसल यह दवाई विक्रेता अपनी दुकान से उन दवाइयों को बेच रहा था जो प्रतिबंधित है या डाक्टर के पर्चे के बिना नहीं बेची जा सकती है, पुलिस ने स्टोर संचालक को गिरफ्तार करते हुए बड़ी संख्या में दुकान से प्रतिबंधित दवाएं बरामद की है।
मुखबिर से मिली सूचना के बाद दबिश
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुदरत मेडिकल स्टोर का मालिक शेख रमजान खान नाईट्रावेट एवं अन्य प्रतिबंधित दवाईयां बिना डॉक्टर की पर्ची के नशा करने वालों को बेच रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जिसमें कुदरत मेडिकल स्टोर के मालिक शेख रमजान खान उम्र 53 वर्ष निवासी नया मोहल्ला ओमती को सूचना से अवगत कराकर पूछताछ की गई जिसने अपनी दुकान से प्रतिबंधित दवाई केडी स्टार, नाईट्रावेट, अल्प्राजोलम प्राजो, प्रोक्सीको स्पास, स्पास ट्रांकन प्लस, स्पाजमों प्रोक्सीवान प्लस, प्राजो, अल्फाक्रेन एटिवान, अल्फाकेन होने बेचने के बारे में बताया, आरोपी शेख रमजान की निशादेही पर आरोपी के कब्जे से 8 नग केडीस्टार की बाटल जिसमें कोडिन की मात्रा 10 एमजी कीमती 1200 रूपये, 16 पत्ता नाईट्रावेट (कुल 480 गोली) कीमती लगभग 1648 रूपये, अल्प्राजोलम प्राजो की 1100 गोली कीमती 638 रूपये, प्राक्सीको स्पास के 290 केप्सूल कीमती 1450 रूपये, स्पास ट्रांकन प्लस के 144 केप्सूल कीमती 720 रूपये, स्पाजमो प्रोक्सीवान के 144 केप्सूल कीमती 720 रूपये, प्राजो 0.5 कुल 1100 गोली कीमती 33 हजार रूपये, अल्प्राकेन की 670 गोली कीमती 1 हजार रूपये, एटिवान 200 एमजी की 300 गोली कीमती 1 हजार रूपये, एटिवान 1 एमजी की 180 गोली कीमती 180 रूपये, अल्प्राकेन 2.5 एमजी की 175 गोली कीमती 175 रूपये तथा नशीली दवा की बिक्री के 16 हजार 155 रूपये जप्त करते हुये आरोपी शेख रमजान खान के विरूद्ध थाना ओमती में धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।