सागर : मध्यप्रदेश में सागर जिले की सानौधा थाना पुलिस ने शराब से भरी BJP नेता की कार पकड़ी है, लग्जरी गाड़ी में शराब ढुल रही थी, बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कार के शीशों में कमल का फूल बना है और जनपद पंचायत सदस्य लिखा है। मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।पकड़े गए आरोपी की पत्नी जनपद पंचायत सदस्य हैं।
पकड़े गए आरोपी की पत्नी जनपद पंचायत सदस्य
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सागर की सानौधा थाना क्षेत्र में पुलिस की चेकिंग चल रही थी। तभी पुलिस ने बहेरिया-गढ़ाकोटा टोल टैक्स के पास स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 15 सीसी 1643 को रोका। कार ड्राइवर ने कार रोकने की बजाए आगे बढ़ा दी, इसके बाद पुलिस ने आगे लगे नाके पर कार को फिर से रोकने के लिए हाथ दिखाया तो ड्राइवर ने कार को किनारे खड़ा कर दिया। कार के पीछे के कांच पर जनपद पंचायत सदस्य लिखा और कमल का फूल बना था। कार के एक साइड एक्सीडेंट का निशान था, पुलिस को लगा कि ड्राइवर एक्सीडेंट कर भाग रहा है, लेकिन जब कार की तलाशी ली तो कहानी दूसरी निकली। गाड़ी से बोरई गांव निवासी यशवंत ठाकुर और राजू आदिवासी को पकड़ा और कार की तलाशी ली तो उसमें से 20 पेटी कीमती एक लाख रुपए की शराब जब्त हुई। आरोपी यशवंत की पत्नी जनपद पंचायत सदस्य हैं। फिलहाल पुलिस मामलें की जांच कर रही है।