भोपाल। आज पुलिस स्मृति दिवस है। हर साल 21 अक्टूबर का दिन उन पुलिसवालों को समर्पित होता है जो देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर देते हैं। 1959 में आज के ही दिन चीन की सेना ने भारतीय पुलिसकर्मियों की पार्टी पर गोलियां चलाई थी जिसमें केद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 10 जवान शहीद हुए थे। ये दिन उन पुलिसकर्मियों की याद और सम्मान में समर्पित है।
1960 में सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशकों का वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ था और उसी समय चीन के हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के सम्मान में ये दिन उनके नाम समर्पित करने का फैसला भारत सरकार द्वारा लिया गया। उन्हें और उनके साथ ऐसे तमाम पुलिसकर्मियों को याद करने और सम्मानित करने के लिए अब प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है। आज के दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए अपना जीवन अर्पित कर देने वाले वीरों के चरणों में पुलिस स्मृति दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए हर क्षण तत्पर रहने का आपका पुण्य भाव सर्वदा युवा पीढ़ियों को देश एवं समाज सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।’