पीथमपुर में यूका के कचरे के निपटान को लेकर सियासत जारी, मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर साधा निशाना…

भोपाल : सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे के निपटान को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता को गुमराह करना कांग्रेस नेताओं की आदत बन गई है।

मंत्री सारंग ने कांग्रेस को दिया जवाब 

मंत्री सारंग ने स्पष्ट किया कि पीथमपुर में कचरा नष्ट करने की प्रक्रिया पूरी तरह न्यायालय के निर्देशों के अनुसार की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कचरा नष्ट करने के लिए सभी वैज्ञानिक प्रक्रियाओं को अपनाया है, जिससे जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने आगे कि कहा कि कचरा नष्ट करने के लिए पहले भी ट्रायल किया गया था, जिसमें कोई भी दुष्प्रभाव सामने नहीं आया।

कांग्रेस कर रही कोर्ट के आदेश की अवमानना

मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस जनता को भ्रमित कर देश और प्रदेश में गलत माहौल बना रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता कोर्ट के आदेशों की अवमानना कर रहे हैं और इस मुद्दे पर राजनीतिक रोटी सेकने की कोशिश कर रहे हैं। यह प्रदेश और देश के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने  भोपाल गैस त्रासदी का जिक्र करते हुए कहा कि गैस त्रासदी के मुख्य आरोपी एंडरसन को देश से भगाने में कांग्रेस की मुख्य भूमिका रही है। वहीं 40 वर्षों तक यूनियन कार्बाइड के कचरे को नष्ट ना करके उस समय की कांग्रेस सरकारों ने जनता को जहरीले कचरे के बीच रहने को मजबूर कर दिया।

जनता की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता

मंत्री सारंग ने आश्वस्त किया कि सरकार जनता की सुरक्षा और पर्यावरण की रक्षा के प्रति पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पीथमपुर में कचरा नष्ट करने के दौरान किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होगा। सरकार ने वैज्ञानिक और सुरक्षित तरीके अपनाए हैं, जिससे पर्यावरण और जनता को कोई नुकसान न पहुंचे।

कांग्रेस के कुचक्र से सावधान रहने की अपील

मंत्री सारंग ने जनता से कांग्रेस के कुचक्र में न आने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करने की राजनीति करने वाले कांग्रेस नेता अब अपने पुराने षड्यंत्रों को दोहरा रहे हैं। सरकार जनता के साथ है और हमेशा उनके हितों की रक्षा करेगी।

Leave a Reply