भोपाल : मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार जरूरी कदम उठा रही है। इसी कड़ी में कलियासोत बांध को टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर डेवलप करने की योजना बनाई गई है। जल संसाधन विभाग ने कोलार बांध के आसपास की जगह को सुंदर बनाने और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इसे पर्यटन के अनुकूल बनाने का फैसला लिया है। जल संसाधन और मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अधिकारियों के साथ हाल ही में बांध के निरीक्षण के दौरान इसको लेकर निर्देश जारी किए थे।
‘टूरिस्ट स्पॉट बनने स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार’
कलियासोत बांध का निरीक्षण करने के दौरान जल संसाधन मंत्री ने बांध के आसपास की जगह को भी आकर्षक बनाने की बात अधिकारियों को कही। उन्होंने निर्देश दिए कि इस जगह को टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर तैयार किया जाए। मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इस कदम से यहां पर्यटक आएंगे। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार पाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने जलाशय के किनारे बड़े पैमाने पर फलदार और छायादार पौधे लगाने की भी बात कही।
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अधिकारियों को दिए खास निर्देश
इस दौरे पर गेट से पानी बहता देखकर मंत्री नाराज हो गए। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि पानी की एक बूंद भी बर्बाद नहीं होनी चाहिए। मंत्री सिलावट ने संबंधित अधिकारी को गेट के रखरखाव पर ध्यान देने और पानी की बर्बादी रोकने के निर्देश दिए। इस दौरान सिलावट ने बांध के आसपास जलजमाव का जायजा लिया और बांध की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव इंजिनियर नितिन कुहिकर, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश साहू, अधिशासी अभियंता (इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग) मनोज मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।