शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे को घेरने की तैयारी? राज के साथ दिवाली मनाएंगे एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस…

,मुंबई : महाराष्ट्र में फिर राजनीतिक सुगबुगाहट हो रही है। अब खबर है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने दिवाली समारोह का आयोजन किया है, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को न्योता गया है। खास बात है कि राज ने यह समारोह मुंबई के शिवाजी पार्क में ही आयोजित किया है। इसके साथ ही एक बार फिर गठबंधन को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनसे को पोस्टर ने बृह्नमुंबई महानगरपालिका चुनाव से पहले मनसे, भारतीय जनता पार्टी और बालासाहेबांची शिवसेना के बीच गठबंधन की अटकलों को हवा दे दी है। इनपर सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम फडणवीस और राज के फोटो लगे हुए हैं। हालांकि, किसी ने भी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।

एक भाजपा नेता ने कहा, ‘राजनीति में कोई भी हमेशा के लिए किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं करता है। लेकिन हमने मनसे के साथ गठबंधन को लेकर औपचारिक तौर पर कोई फैसला नहीं लिया है।’ इधर, भाजपा नेताओं ने पुष्टि की है कि मनसे ने शिंदे और फडणवीस को ‘दीपोत्सव’ के उद्घाटन के लिए बुलाया है।

मनसे के अनुसार, दिवाली उत्सव शुक्रवार शाम से शुरू हो जाएगा और सप्ताह भर चलेगा।

महाराष्ट्र की राजनीति में तेज है हलचल
कुछ महीने पहले ही महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, फडणवीस और मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने राज की सर्जरी के बाद उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी। वहीं, इस सप्ताह मनसे प्रमुख भी शिंदे से मिले। बाद में उन्होंने फडणवीस को पत्र लिखकर अंधेरी पूर्व उपचुनाव से प्रत्याशी को मैदान से हटाने का अनुरोध किया। खास बात है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने भी इसी तरह की अपील की थी।

अब कुछ दिन पहले ही सीएम शिंदे, पवार और फडणवीस की भी मुलाकात हुई। तीनों नेता मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर मिले थे।

Leave a Reply