भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल के दिन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। इसके लिए वह कल भोपाल में करीब 7 घंटे रहेंगे। उसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। आपको बता दें पीएम मोदी सेना के संयुक्त कमांडर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भोपाल आ रहे हैं। इसके लिए राजधानी में जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही है। वहीं बीते दिन तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम शिवराज और कई प्रतिनिधि उनके साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान सीएम शिवराज द्वारा मीडिया से बातचीत करते हुए कहा गया है कि वंदे भारत ट्रेन की बड़ी सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश को दी है।
इसके लिए हम उनका हृदय से धन्यवाद करते हैं। 1 अप्रैल के दिन वह भोपाल में रानी कमलावती रेलवे स्टेशन से दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ऐसे में वह सड़क मार्ग से होते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। प्लेटफार्म नंबर एक पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी।
जानें PM Modi का पूरा शेड्यूल
- पीएम मोदी सुबह 9.25 मिनिट पर राजा भोज विमानतल पहुंचेंगे।
- उसके बाद वह हेलीकाप्टर से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचेंगे।
- इस दौरान पीएम मोदी का हेलीकाप्टर लाल परेड मैदान पर लैंड करेंगे।
- फिर वह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में संयुक्त कमांडर कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे।
- यहां से वह 3.05 मिनिट पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए रावना होंगे।
- वहां पर वह 3:15 बजे वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और लोगों से चर्चा करेंगे।
- फिर 4:10 बजे वह भोपाल एयरपोर्ट से रवाना होंगे और दिल्ली पहुंच जाएंगे।