प्रीतम लोधी ने फिर दिया विवादित बयान, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर की अभद्र टिप्पणी…

ग्वालियर : भाजपा से निष्कासित हुए नेता प्रीतम लोधी का नाम लगातार विवादों में आ रहा है। आज एक बार फिर प्रीतम लोधी ने बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कुमार शास्त्री पर अभद्र टिप्पणी की है।प्रीतम लोधी ने कहा है, “एक तथाकथित कथावाचक मेरी ठठरी बांधने की बात कर रहा है। बागेश्वर धाम को मुझसे मिलने का शौक है तो वह मेरे सामने आकर मिले तब उसको एहसास होगा कि उसका …,गीला हो गया है, ऐसे लोग अपने आप को ज्ञानी समझते हैं और लोगों ने इनको भगवान बना दिया है, अगर ऐसे ही लोग ऐसी बातें करते हैं तो निश्चित ही समाज के अंदर जहर फैलेगा।”

कहा,पार्टी को ऐसा नहीं करना चाहिए 

प्रीतम लोधी का कहना है कि मैं तो अनपढ़ हूं अगर मैंने गलती से कुछ बातें कर दी हैं। सार्वजनिक माफी भी मांगी लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने मुझे निष्कासित कर दिया। अगर कोई बच्चा गलती कर आता है तो उसे माफ कर दिया जाता है, लेकिन मुझे माफ करने की बजाय पार्टी ने मुझे निष्कासित कर दिया और मुझ पर कई मामले दर्ज करवा दिये। इसके साथ ही हिंदू महासभा के द्वारा प्रीतम लोधी को जिला बदर की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि अगर मुझे जिला बदर करेंगे तो 6 महीने के लिए करेंगे और फिर मैं वापस आ जाऊंगा। मुझे वह भारत की जगह पाकिस्तान नहीं भेज सकते हैं।

बयान के बाद दर्ज हुए कई मामले

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बीजेपी से निष्कासित हुए नेता प्रीतम लोधी की कथावाचक और और ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी के बाद तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी। तत्काल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने प्रीतम लोधी को भोपाल तलब किया और उसके बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया। वहीं अभद्र टिप्पणी को लेकर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर प्रीतम लोधी पर मामला दर्ज हो गया है। प्रीतम लोधी लगातार ग्वालियर के चंबल अंचल में अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। हजारों की संख्या में लोग उनके साथ चल रहे हैं।

ओबीसी महासभा में हुए शामिल

आज प्रीतम लोधी ओबीसी महासभा में शामिल हो गये हैं। प्रीतम लोधी ने ऐलान किया है कि बीजेपी अब ओबीसी,एससी-एसटी की पार्टी नहीं रही, वह जाति के आधार पर राजनीति कर रही है। इसलिए अब वह समाज के संगठनों में शामिल होकर जनता की सेवा करेंगे और जनता के हक के लिए लड़ाई लड़ेंगे। प्रीतम लोधी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के करीबी बताए जाते हैं। 

Leave a Reply