नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि अगर INDIA गठबंधन की सरकार बनी तो उन स्थितियों में सबकी सहमति से पीएम का चेहरा तय किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने रायबरेली और अमेठी में जीत का दावा भी किया और बीजेपी से पूछा कि अब उनके चार सौ पार दावे का क्या हुआ।
कौन बनेगा प्रधानमंत्री ?
प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर तंज़ कसते हुए कहा कि वह कहते थे ‘400 पार’, अब क्यों नहीं कहते हैं। अब उन्हें क्या हुआ ? चुनाव के 4 चरण हो चुके हैं और अब ‘400 पार’ खत्म हो गया है? अब उनके मुँह से वो लफ़्ज़ क्यों नहीं निकल रहे हैं। एएनआई से बात करते हुए जब उनसे ये सवाल किया गया कि लोग कह रहे हैं रायबरेली में एमपी नहीं पीएम चुन रहे हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी, मैंने और सभी ने कहा है कि अगर ऐसी स्थिति आती है तो इंडिया एलायंस पीएम चेहरे का फैसला करेगा। हम शुरू से कह रहे हैं कि जनता ये चुनाव लड़ेगी जनता के मुद्दे पर। उनके मुद्दे हैं महंगाई, बेरोजगारी, खेती आधारित मुद्दे, मजदूरों के मुद्दे, मध्यम वर्ग के मुद्दे। पीएम मोदी और अन्य बीजेपी नेताओं को इन मुद्दों पर बात करनी चाहिए और इनपर ही चुनाव लड़ा जाना चाहिए। हम तो बिलकुल नहीं बदले हैं, प्रधानमंत्री बदल रहे हैं बार बार’।
अमेठी और रायबरेली में जीत का दावा
उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी सीट पर पाँचवें चरण में मतदान 20 मई को होगा। इसी के साथ इस दिन यूपी की 14 और सीटों पर भी वोट डाले जाएँगे। अमेठी और रायबरेली दोनों ही उत्तर प्रदेश की हॉट सीट हैं। पिछली बार कांग्रेस का गढ़ मानूी जाने वाली अमेठी लोकसभा सीट पर उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस बार राहुल गांधी रायबरेली और केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं। प्रियंका गांधी ने अमेठी और रायबरेली दोनों सीटों पर जीत का दावा किया है। इसी के साथ उन्होंने कहा है कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो प्रधानमंत्री का फ़ैसला अलायंस करेगा।