प्यार’ ऐसी बला है, जो किसी को भी किसी से हो सकता है. प्यार न जाति देखता है न धर्म, न रंग देखता है न कद. प्यार बस हो जाता है. किसी को किसी की आवाज अच्छी लग सकती है, किसी को किसी के बालों से प्यार हो सकता है. किसी को किसी की आंखों से तो किसी को किसी की आदतों से प्यार हो सकता है. ऐसा ही एक अजीबोगरीब वाकया इंग्लैंड से सामने आया है.
‘द मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, साइकोलॉजी की एक ब्रिटिश छात्रा को एक खतरनाक कैदी से प्यार हो गया. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि लड़की को इस कैदी से बिना मिले ही उससे प्यार हो गया और लड़की ने कैदी के लिए कुछ ऐसा कर लिया, जिसके बारे में जानकर आप सोंच में पड़ जाएंगे. इस लड़की ने खतरनाक अपराधी के नाम का टैटू अपने सीने पर बनवा लिया. लड़की ब्रिटेन के ब्रिस्टल में रहती है. जैकी मैकडॉनल्ड नाम की 30 साल की साइकोलॉजी की छात्रा ने साल 2019 में ‘Write a Prisoner’ में साइन अप किया था. इसके बाद उसने 31 साल के एलेक्ज़ेंडर नामक कैदी से बात करनी शुरू की थी. यह कैदी लूट के मामले में जेल में बंद था. बात करते-करते जैकी को कैदी की आवाज से प्यार हो गया. जैकी को लुटेरे की बातें इतनी पसंद आईं कि उसने कैदी को अपना दिल दे दिया.