बाहुबली फेम सुपर स्टार प्रभास और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे श्याम’ की फाइनल रिलीज डेट सामने आ चुकी है। गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कई बड़े सितारों की फिल्म लटक गई थी। हालांकि अब हालात सामान्य होते देख मेकर्स नई रिलीज डेट की घोषणा कर रहे हैं।
आपको बता दें कि पहले ये फिल्म 14 जनवरी को रिलीज की जानी थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को पीछे धकेल दिया था। नई रिलीज डेट के अनुसार अब प्रभास स्टारर फिल्म ‘राधे श्याम’ 11 मार्च 2022 को रिलीज होने जा रही है। बाहुबली स्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की ये फिल्म 5 भाषाओं में दर्शकों के सामने आएगी। कन्नड़, मलयालम, तेलुगू, तमिल और हिंदी में फिल्म थिएटर्स में नजर आएगी