राहुल गाँधी ने जमकर लताड़ा सरकार को, घरेलू गैस के दाम बढ़ने पर साल 2014 से अब तक बताये आकड़े

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि को लेकर सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। राहुल गांधी ने कहा कि केवल कोंग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए काम करती है। राहुल ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने घरेलू सिलेंडर के दामों की तुलना की और साल 2014 में कोंग्रेस सरकार के दौरान के समय की कीमत और वर्तमान में घरेलू गैस की कीमतों के अंतर को बताया। 

उन्होंने बताया, 2014 में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 827 रुपए की सब्सिडी के साथ 410 रुपए थी। वहीं आज 2022 में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के तहत इसकी कीमत 999 रुपए से अधिक और सब्सिडी शून्य है। उन्होंने कहा कि तब के दो सिलेंडर की कीमत के बराबर आज एक सिलेंडर की कीमत है।