भोपाल : आचार संहिता लगने के बाद पहली बार मध्य प्रदेश पहुंचे राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है और हम मोहब्बत की राजनीति करते हैं। कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा 21 सितंबर से तीस विधानसभा क्षेत्रों में घूमने के बाद ब्यौहारी पहुंची है और इसका समापन राहुल गांधी की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान मंच पर कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, दिग्विजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अरुण यादव सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।
10 दिन में राहुल गांधी का ये दूसरा मध्य प्रदेश दौरा है। 30 सितंबर को शाजापुर में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ऐलान किया था कि एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर यहां जातिगत जनगणना कराई जाएगी। विंध्य क्षेत्र में आदिवासी वोटरों को साधने के लिए कांग्रेस प्रयासरत है। पिछली बार इलाके की 30 सीटों पर कांग्रेस को केवल 6 सीट मिली थी इसीलिए इस बार वो यहां खास तौर पर आदिवासी वोटरों को अपने पक्ष में करना चाहती है।
मध्य प्रदेश आरएसएस और बीजेपी की सच्ची लेबोरेटरी
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आडवाणी जी ने एक किताब लिखी थी और लिखा था कि जो आरएसएस और बीजेपी की सच्ची लेबोरेटरी गुजरात नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में है। जब मैं इस भाषण की तैयारी कर रहा था तो मैंने सोचा कि आडवाणी जी ने कहा था कि मध्य प्रदेश उनकी लेबोरेटरी यानी कारखाना है तो देखते हैं वो यहां क्या क्या काम कर रहे हैं। बीजेपी की लैबोरेट्री में मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है और उनका पैसा चोरी किया जाता है। मध्य प्रदेश के महाकाल कॉरीडोर में शिव जी से चोरी की जाती है। बच्चों की स्कूल यूनिफॉर्म, मिड डे मिल का पैसा चोरी किया जाता है। मध्य प्रदेश के भविष्य से छोटे छोटे बच्चों से चोरी की जाती है। व्यापम में 1 करोड़ युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जाता है। बीजेपी की लेबोरेटरी में 18 साल में 18 हजार किसानों ने आत्महत्या की है। हर रोज 3 किसान बीजेपी की लेबोरेटरी में आत्महत्या करते हैं।