भोपाल : मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पिछले एक हफ्ते से बारिश का दौर जारी है। हालांकि, अगले तीन दिनों के दौरान इसमें कुछ कमी आ सकती है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के जबलपुर, शहडोल, सागर, उज्जैन, भोपाल संभाग के कई जिलों में अधिकांश जगहों पर बारिश हुई। रीवा, नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग में भी कई स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। आज भी कई जिलों में झमाझम बरसात के आसार हैं। इनमें इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के जिले शामिल हैं।
इसलिए बदल रहा मौसम का मिजाज
भोपाल सर्कल के मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मानसून की ट्रफ लाइन राज्य के गुना और सतना के ऊपर से गुजर रही है। जिसके चलते राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। हालांकि, बरसात की तीव्रता अगले तीन दिनों के लिए प्रभावित हो सकती है। इस दौरान सूबे में कम बारिश के आसार हैं। 16 अगस्त के बाद ये फिर रफ्तार पकड़ेगा। वहीं शुक्रवार को भोपाल में धूप और बादल की लुकाछिपी जारी रही।
भोपाल में शुक्रवार को दिन का तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शहर में हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम की ओर थी, इसकी औसत रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटा के करीब रही। राज्य में जिन जगहों पर शुक्रवार को बारिश हुई उनमें मंडला (19.0 मिमी), गुना (11.0 मिमी), ग्वालियर (7.0 मिमी) शामिल हैं।
कहां कितनी हुई बारिश
इनके अलावा रतलाम में 4.0 मिमी, सागर में 3.0 मिमी, पंचमढ़ी में 3.0 मिमी, खजुराहो में 1.7 मिमी, उज्जैन में 1.0 मिमी, नर्मदापुरम में 1.0 मिमी और दामोह में 1.0 मिमी बारिश हुई। धार में 9.0 मिमी, खरगोन में 7.0 मिमी सिवनी में 2.0 मिमी और शिवपुरी में 1.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
आज इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को भोपाल के लिए पूर्वानुमान में कहा, बारिश की संभावना के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे। दिन और रात का तापमान क्रमश: 29 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं मौसम विभाग के अधिकारियों ने रीवा और चंबल संभाग समेत कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।