भोपाल : मध्य प्रदेश के कई जिलों में फिर से लगातार बारिश शुरू हो गई है। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश बंद होने का नाम नहीं ले रही है। इस बारिश के मद्देनजर नर्मदापुरम, विदिशा समेत 16 जिलों में प्रशासन ने यलो एलर्ट जारी कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग ने इन जिलों में अभी और बारिश की संभावना जताई है।
16 जिलों में यलो एलर्ट
हरदा,नर्मदापुरम,विदिशा बुरहानपुर में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश को लेकर प्रशासन ने भी सतर्कता दिखाते हुए अपने-अपने शहरों में यलो एलर्ट जारी कर दिया है और संभावना जताई है कि अगले कुछ दिनों तक गरज और चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
भोपाल में दो दिन से हो रही बारिश
भोपाल,ग्वालियर,इंदौर,उज्जैन,नर्मदापुरम,सीहोर और ग्वालियर चंबल संभाग में भी गरज,चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं भोपाल में दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। भोपाल शहर में बीती रात देर तक बारिश होती रही।