जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना पिटारा खोल दिया है। पिछले कई दिनों से जो रहस्य पर्दे में था। शुक्रवार 7 जुलाई को दोपहर 2 बजे इस रहस्य से पर्दा उठा दिया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक वीडियो कॉन्टेस्ट लाॅन्च किया है। इस वीडियो कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर प्रतिदिन 2.75 लाख रुपए के इनाम जीते जा सकते हैं। इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए सीएम गहलोत ने बताया कि कोई भी व्यक्ति इसमें हिस्सा ले सकता है। इसके लिए 30 सेकंड से लेकर 120 सेकंड तक के सरकारी योजनाओं के वीडियो बनाने हैं। बेहतरीन वीडियो बनाकर अपलोड करने वालों को नकद इनाम दिए जाएंगे। विजेताओं के नाम एक कमेटी तय करेगी।
ऐसे हिस्सा ले सकते हैं वीडियो कॉन्टेस्ट में
मुख्यमंत्री की ओर से लॉन्च किए गए इस वीडियो कॉन्टेस्ट को जनसम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट नाम दिया गया है। इसके लिए 30 से लेकर 120 सेकंड तक का वीडियो बनाना होगा। वीडियो सरकारी योजनाओं का बनाना है। किस योजना से कैसे आम जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। वीडियो में एक या एक से अधिक सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा सकती है। मोबाइल से वीडियो बनाने के बाद इस वीडियो को किसी भी दो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करना होगा। अपलोड वीडियो के लिंक राजस्थान सरकार की अधिकृत वेबसाइट www.jansammav.rajastjan.gov.in पर सबमिट करने होंगे।
प्रतिदिन ये मिलेंगे नकद पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार – 1 लाख रुपए नकद
दूसरा पुरस्कार – 50 हजार रुपए नकद
तीसरा पुरस्कार – 25 हजार रुपए नकद
100 प्रेरणा पुरस्कार – 1000 रुपए नकद
क्यों लांच की गई यह प्रतियोगिता
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए सरकार ने महंगाई राहत शिविर लगाए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले ढाई महीनों महंगाई राहत शिविरों में 1 करोड़ 80 लाख परिवारों ने हिस्सा लेकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया। योजनाओं के प्रति लोगों का काफी उत्साह है लेकिन अभी भी करीब 15 लाख परिवार बच गए हैं। इन 15 लाख परिवारों को भी सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए यह प्रतियोगिता प्रारम्भ की गई है। सीएम गहलोत ने अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें ताकि कोई भी परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।