जयपुर : इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों का पूरा फोकस राजस्थान पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के कई राष्ट्रीय नेता लगातार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस ने भी पूरी कमर कस ली है। उधर महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन के बहाने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के अधितकर जिलों का ताबड़तोड़ दौरे कर चुके हैं। भाजपा को घेरने के लिए अब राहुल गांधी भी राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेस काफी उत्साहित है।
मूल मुद्दों पर भाजपा को घेरने की तैयारी में कांग्रेस
कांग्रेस के नेताओं ने अब देश के मूल मुद्दों महंगाई और बेरोजगारी को लेकर बीजेपी को घेरने की तैयारी कर ली है। केन्द्र में यूपीए के शासन के दौरान की तुलना करते हुए केन्द्र सरकार पर सियासी हमले किए जा रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि 450 रुपए का गैस सिलेंडर 1150 रुपए का होने के बावजूद भी बीजेपी द्वारा चुप्पी साधे बैठी है। क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी गिरावट आने के बावजूद डीजल और पेट्रोल के दाम काफी बढ गए हैं। देश में बढ रही बेरोजगारी के मुद्दे को भी कांग्रेस जोर शोर से उठा रही है। केन्द्र की सत्ता में आने से पहले हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने के वादे पर भी बीजेपी निशाने पर है।
मणिपुर मुद्दे बीजेपी को सीधे निशाने पर ले रही कांग्रेस
मणिपुर में भड़की हिंसा के मामले में भी केन्द्र सरकार कांग्रेस के निशाने पर है। मणिपुर में पिछले तीन महीनों से हिंसा हो रही है। दो समुदायों के लोग आमने सामने है। आगजनी, सामुहिक दुष्कर्म और हत्या की कई वारदातें हो चुकी है। मणिपुर में भाजपा की सरकार है। ऐसे में कांग्रेस का आरोप है कि डबल इंजन की सरकार होते हुए भी बीजेपी मणिपुर में हो रही हिंसा को रोकने में विफल रही है। खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मणिपुर मामले में सीधे प्रधानमंत्री पर चुप्पी साधे होने का आरोप लगा चुके हैं। गहलोत का कहना है कि मणिपुर भी हमारे देश का एक राज्य हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जिम्मेदारीहै कि वे पीएमओ में बैठक बुलाते और हिंसा को रोकने के लिए कदम उठाते।
मानगढ धाम में आएंगे राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी 9 अगस्त को राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। वे बांसवाड़ा जिले के मानगढ धाम में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के दौरे की तैयारियां तेज कर दी है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा सहित कई मंत्रियों और पदाधिकारियों ने बांसवाड़ा के दौरे किए हैं। इसी मानगढ धाम से पिछले साल 1 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा हो चुकी है। कांग्रेस का दावा है कि पीएम मोदी की पिछली 6 रैलियों से ज्यादा भीड़ राहुल गांधी की यात्रा में जुटेगी।