जयपुर : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए कांग्रेस ने चुनावी रोडमैप तैयार करने के लिए जयपुर में अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री जयपुर आए हैं। शुक्रवार कांग्रेस के वॉर रूम में अहम बैठक होगी, जिसमें पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ विधायकों और मंत्रियों को बुलाया गया है। बैठक के दौरान आगामी चुनाव के लिए पार्टी के घोषणा पत्र, प्रचार प्रसार और टिकट वितरण संबंधी फार्मूले पर चर्चा होगी। साथ ही चुनावी रैलियों में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के राजस्थान दौरों के स्थान और तिथियों पर भी चर्चा की जाएगी। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की ओर से केसी वेणुगोपाल के समक्ष प्रदेश कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड रखा जाएगा।
बैठक से पहले पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा
बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार शाम को केसी वेणुगोपाल जयपुर पहुंचे। इससे पहले कांग्रेस के सीनियर पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री ने होटल खासाकोठी में पार्टी के कई पदाधिकारियों, विधायकों और मंत्रियों से वन टू वन चर्चा की। पार्टी से नाराज चल रहे विधायकों और पदाधिकारियों से भी उनका पक्ष सुना गया कि आखिर ऐसी क्या वजह से जिसके कारण पार्टी के विधायक सरकार के कामकाज से खुश नहीं है। चुनावी बैठक से पहले वन टू वन मुलाकात करके यह प्रयास किए गए हैं कि बैठक के दौरान कोई गतिरोध पैदा ना हो।
पायलट सहित ये नेता शामिल होंगे बैठक में
चुनावी रोडमैप तैयार करने के लिहाज से कांग्रेस की यह बैठक वॉर रूम में होगी। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, सीनियर पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री, प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई, स्क्रीनिंग कमेटी के दोनों सदस्य, लोकसभा क्षेत्रों में लगाए गए पर्यवेक्षक, चुनाव समिति और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्य, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और तीनों सह प्रभारी मौजूद रहेंगे।
पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी कांग्रेस: मिस्त्री
जयपुर पहुंचे कांग्रेस के सीनियर पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। गहलोत सरकार की गुड गवर्नेंस के चलते राजस्थान में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर मिस्त्री ने कहा कि बीजेपी के नेताओं का काम हो-हल्ला करना है। वे कभी विकास की बात नहीं करते। उन्होने कहा कि बीजेपी हमेशा लोगों को डरा धमका कर नकारात्मक माहौल बनाकर चुनाव जीतना चाहती है। मिस्त्री ने कहा कि बीजेपी अपनी आदत से मजबूर है लेकिन कांग्रेस की यह नीति नहीं है। हम विकास के नाम जनता के बीच जाकर फिर से समर्थन मांगेंगे। हमें पूर्ण विश्वास है कि जनता कांग्रेस को पूरा समर्थन देगी।