फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि वो अभी भी वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उनकी सेहत में मामूली सुधार हुआ है। एक दिन पहले फैंस के बीच तब खुशी की लहर दौड़ गई थी, जब खबर आई थी कि राजू को होश आ गया है और उन्होंने ये भी बोला है कि वो ठीक हैं। हालांकि, शाम होते-होते परिवार ने इस अफवाह का खंडन कर दिया। उन्होंने बताया कि राजू के शरीर में मूवमेंट हो रही है। उन्होंने आंखें भी बोली थीं, लेकिन उनके होश में आने की खबरें झूठी हैं। फैमिली ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की फर्जी खबरों पर ध्यान न दें।
सूत्रों का कहना है कि राजू श्रीवास्तव की सेहत में मामूली सुधार देखा गया है। वो वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इधर फैंस राजू की सलामती के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं।
होश में आने की उड़ी थी अफवाह
एक दिन पहले राजू श्रीवास्तव के होश में आने की अफवाह उड़ी थी। बताया गया कि उन्होंने कहा, ‘हां, मैं ठीक हूं।’ लेकिन फैमिली ने बताया कि ये खबर गलत है। राजू के भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने इन खबरों का खंडन किया और कहा कि उन्हें अभी होश नहीं आया है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
10 अगस्त से वेंटिलेटर पर हैं राजू
के भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया कि राजू ने बीच-बीच में अपनी आंखें जरूर खोलीं और हाथ भी हिलाए, लेकिन वो होश में नहीं आए हैं। राजू को 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया था। वो जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे। तभी सीने में तेज दर्द उठा और वो बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत एम्स में एडमिट कराया गया। वो तबसे वेंटिलेटर पर हैं।