आलिया से पहले रणबीर के कई अफेयर रहे है. रणबीर कपूर का नाम उनके करियर के शुरुआती समय में अभिनेत्री सोनम कपूर और अवंतिका मलिक के साथ जुड़ा था. बता दें कि अवंतिका अभिनेता इमरान खान की पत्नी है. वहीं रणबीर ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम साल 2007 में फिल्म ‘सांवरिया’ से सोनम कपूर के साथ रखे थे.
साथ काम करने के दौरान रणबीर और सोनम के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी लेकिन जल्द ही दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद रणबीर का नाम जुड़ा था अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से. दीपिका पादुकोण और रणबीर का रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चला था हालांकि दोनों के अफ़ेयर की खूब चर्चा हुई थी.
रणबीर के साथ रिश्ते में रहने के दौरान दीपिका काफी गंभीर थीं. वे रणबीर से बहुत प्यार करती थी और दोनों का रिश्ता काफी चर्चाओं में रहा हालांकि रणबीर ने प्यार में दीपिका को धोखा दिया था. इस बात को खुद दीपिका ने भी अपने साक्षात्कार में स्वीकार किया था.
बताया जाता है कि दीपिका के साथ रिश्ते में रहने के दौरान ही रणबीर की आंखें अभिनेत्री कैटरीना कैफ से लड़ गई थीं. कैटरीना के लिए रणबीर ने दीपिका को धोखा दे दिया था. रणबीर के इस धोखे से दीपिका बुरी तरह टूट गई थी. वहीं दूसरी ओर रणबीर और कैटरीना के रिश्ते को भी कोई मंजिल नहीं मिल पाई थी
रणबीर और कैटरीना ने एक दूसरे को 6 साल तक डेट किया था. जहां कैटरीना के लिए रणबीर ने दीपिका को धोखा दिया था तो वहीं रणबीर के लिए कैटरीना ने सलमान खान से ब्रेकअप कर लिया था. करीब 6 साल तक रिश्ते में रहने के बाद रणबीर और कैटरीना भी किसी वजह से अलग हो गए थे.
अब रणबीर कपूर की भी शादी हो चुकी है. दीपिका की भी हो चुकी है और कैटरीना भी विवाह बंधन में बंध चुकी है. चाहे तीनों का अतीत कुछ भी रहा हो हालांकि सब अपने जीवन में आगे बढ़ चुके है और इनके बीच में कोई मनमुटाव भी नहीं है. हालांकि जब रणबीर से दीपिका और कैटरीना में से ज्यादा खूबसूरत कौन है यह सवाल पूछा गया था तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया था.
दरअसल रणबीर अपनी बड़ी बहन और अभिनेत्री करीना कपूर के साथ फिल्म निर्देशक करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे थे. तब करण ने रणबीर से मजेदार सवाल किया था. रेपिड फायर राउंड के दौरान करण ने रणबीर से दुविधा में डालने वाला सवाल पूछ लिया था.
करण जौहर ने रणबीर से सवाल किया था कि उन्हें कौन सबसे ज्यादा सुंदर एक्ट्रेस लगती है ? इसके साथ ही निर्देशक ने अभिनेता को दो विकल्प भी दिए थे. एक नाम दीपिका का और एक नाम कैटरीना का था. बिना देर किए हुए रणबीर ने कैटरीना कैफ कह दिया था.