स्पाइसजेट के सिस्टम पर मंगलवार देर रात को रैनसमवेयर का अटैक हुआ। इससे कंपनी की उड़ानों से रिलेटेड ऑपरेशन सुस्त पड़ गए। नतीजतन सुबह की कई उड़ानें तय समय का पालन नहीं कर सकीं और प्रभावित रहीं। एयरलाइन ने बुधवार को ट्विटर के जरिये इस बात की जानकारी दी है।
स्पाइसजेट ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया कि हमारे सिस्टम में बीती रात रैनसमवेयर अटैक की कोशिश हुई है और इससे आज सुबह की कुछ फ्लाइट्स लेट हो गईं। हालांकि अब हमारी IT टीम ने स्थिति को कंट्रोल और ठीक कर लिया है। अब उड़ानें नॉर्मल रूप से चल रही हैं।