जिप्सी लेकर बाघ के करीब पहुंची रवीना टंडन…. विचलित टाइगर ने दहाड़ कर डराया, अब बढ़ सकती हैं मुश्किलें…

नर्मदापुरम: बॉलिवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने पिछले दिनों भोपाल वन विहार में बाघ के साथ अमानवीयता का मुद्दा उठाया था। इसके बाद वन विहार प्रबंधन ने कार्रवाई की थी। अब उनका खुद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक सप्ताह पुराना है। रवीना टंडन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में थीं। वह जिप्सी को बाघ के करीब लेकर चली गई थीं। खुद ही जिप्सी पर खड़ी होकर तस्वीर क्लिक कर रही थीं। जिप्सी को करीब देखकर भाग डर गया। बाघ ने दहाड़ना शुरू कर दिया। दहाड़ते हुए वह वहां से आगे निकल गया।

वीडियो सामने आने के बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि जिप्सी को करीब देखकर बाघ विचलित हो गया था। प्रबंधन के लोगों का मानना है कि ऐसी स्थिति में बाघ हमला भी कर सकता था। रवीना टंडन के साथ इस मौके पर टूरिस्ट और गाइड की भी लापरवाही है। सब कुछ जानते हुए सफारी के दौरान वह जिप्सी को बाघ के करीब ले गया।

रवीना टंडन के साथ चल रहे वनकर्मियों की अधिकारियों ने सूची मांगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है कि बाघ के करीब जिप्सी को लेकर कैसे गए। नियम के अनुसार टूरिस्ट को 20 मीटर की दूरी से ही वन्यप्राणी को देखने की अनुमति है। इस नियम को तोड़ते हुए रवीना की जिप्सी बाघ के बेहद ही करीब चला गया था। कर्मियों के स्पष्टीकरण के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि वे खुद से जिप्सी को करीब ले गए या फिर रवीना के कहने पर गए।

हालांकि इतना तय है कि वन विभाग कर्मियों के साथ-साथ रवीना पर भी कुछ कार्रवाई कर सकती है। रवीना टंडन ने ही एक सप्ताह पहले भोपाल वन विहार का वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में कुछ लोग बाघ पर पत्थर फेंक रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की टीम ने आरोपियों पर कार्रवाई की थी। अब रवीना टंडन खुद ही नियम तोड़ते दिखाई दे रही हैं।

Leave a Reply