भोपाल : बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों भोपाल की सड़कों पर मौज मस्ती करते हुए नजर आई है। दरअसल सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह भोपाल की सड़कों पर स्कूटी चलाते हुए, गोलगप्पे और गरमागरम कचौरी-समोसे का लुत्फ लेते हुए, कार में घूमते हुए, ई-रिक्शा में बैठते हुए दिखाई दे रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने भोपाल के स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात की साथ ही फोटो भी खिंचवाई। एक्ट्रेस ने अपने फैंस को आटोग्राफ भी दिया।
वीडियो शेयर करते हुए रवीना टंडन ने लिखा है भोपाल में रहने का आनदं। हर पल का लुत्फ उठा रही हूं। यहां के लोगों की गर्मजोशी के क्या कहने वाकई भोपालियों जैसी आवभगत और प्रेम कोई नहीं कर सकता। एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई फैंस ने एक्ट्रेस ने मिलने की इच्छा जताई तो किसी को वीडियो बेहद पसंद आई।
जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से रवीना टंडन मप्र में सैर-सपाटे का आनंद और लुफ्त उठा रही है। हालांकि इन सबके चलते वह विवादों में भी बनी हुई है। दरअसल, कुछ दिन पहले वह नर्मदापुरम में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में गई थी जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर उन्होंने शेयर किया था।
वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया क्योंकि एक्ट्रेस वीडियो में बाघ के काफी ज्यादा करीब नजर आ रही है वहीं बाघ भी गुस्से में बौखलाता नजर आ रहा है। इस वजह से एक्ट्रेस की मुसीबतें और ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि उसके बाद भी एक्ट्रेस बिना किसी टेंशन के अपनी छुट्टियां इंजॉय कर रही है। उनका भोपाल वाला वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।