भोपाल : मध्य प्रदेश के स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए गेस्ट टीचरों की भर्ती होगी। मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में दिशानिर्देश और शेड्यूल जारी कर दिए हैं। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां रिक्त पदों पर की जाएंगी। अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए अपडेशन कार्य 15 जुलाई 2022 से शुरू किए जाएंगे। जिन स्कूलों में अतिथि शिक्षकों का पैनल उपलब्ध है और पद खाली हैं, वहां पद रिक्त होने की स्थिति में एएमसी/एसएमडीसी की बैठक 20 जुलाई को होगी। इसके बाद अगले दिन 21 जुलाई 2022 को निर्देशों के मुताबिक अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा।
इसके साथ ही जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध नहीं है, वहां अतिथि शिक्षकों को 20 जुलाई 2022 से आमंत्रित करने के लिए शिक्षक पोर्टल में रिक्त पदों की डिटेल्स डाली जाएगी। इके बाद स्कूल द्वारा आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 21 से 23 जुलाई तक शिक्षक पोर्टल में स्कूल द्वारा आवेदन प्राप्त किया जाएगा। 25 जुलाई को एसएमडीसी की बैठक होगी। 26 जुलाई को अतिथि शिक्षक आमंत्रण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के स्कोर कार्ड के माध्यम से उन्हें जॉइनिंग दी जाएगी।
सीएम राइज स्कूलों में भी विषय शिक्षकों के खाली पद के लिए उपरोक्त प्रक्रिया के अनुसार अतिथि शिक्षकों को बुलाया जाएगा। संचालनालय ने सर्कुलर के मुताबिक स्कूलों में प्रयोगशाला, खेलकूद व अन्य सह अकादमिक पदों के लिए अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण के निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे।
संचालनालय ने निर्देश दिए हैं कि अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आवेदक की GFMS पोर्टल में रजिस्टर्ड जानकारी वेरिफाइड है या आवेदक के पास कोई स्कोरकार्ड है। ऑफलाइन मोड से भर्ती प्रक्रिया बिल्कुल भी न हो।