भोपाल : मध्य प्रदेश में नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तरफ से खेल अधिकारी के 129 पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। ऐसे में आप भी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य हैं तो आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर आवदेन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।
नोटिफिकेशन पढ़कर करें आवेदन
अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़कर आवेदन करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म किसी भी अभ्यर्थी का आयोग की तरफ से एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। इसके अलावा आयोग की तरफ से आधी-अधूरी जानकारी के साथ भरा गया फॉर्म भी एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
30 अक्टूबर है आवेदन की आखिरी तारीख
भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2023 निर्धारित है। हालांकि अब तक दो बार आवेदन की तारीख बढ़ाई जा चुकी है। इससे पहले 27 मई आवेदन की आखिरी तारीख थी। जिसे बढ़ा दिया गया है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें। क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
आयु सीमा
आयु कम से कम 21 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के आवेदकों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें।
आवेदन की योग्यता
अभ्यर्थियों के पास 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही इंटर या फिर यूनिवर्सिटी स्तर पर उन्हें स्पोर्ट्स की टीम लीड करने का अनुभव या सर्टिफिकेट होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन, फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
MPPSC खेल अधिकारी भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– अब लॉग इन करके फॉर्म भरें और सबमिट करें।
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।