नई दिल्ली : अगर आप भी राशन कार्ड धारक है और सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ उठा रहे है तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल सरकार द्वारा राशन योजना को दिसंबर 2023 तक जारी रखने की घोषणा की गई है। बजट में इस घोषणा के साथ ही राशन कार्ड धारकों के लिए कई योजनाओं को लांच किया जा रहा है जो उनके लिए कल्याणकारी है। गरीब और जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाने की सरकार ने तैयारियां कर रही है। अब राशन कार्ड धारकों को बड़ा लाभ दिया गया है।
मुफ्त राशन योजना साल 2023 में भी जारी रहेगी
सरकार की मुफ्त राशन योजना साल 2023 में भी जारी रहेगी। ऐसे में परिवार के प्रति व्यक्ति के हिसाब से उन्हें राशन सस्ते भाव में भी उपलब्ध कराए जाएंगे। यदि आपके परिवार में किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड से कट गया है तो उस व्यक्ति को राशन नहीं दिया जाएगा। ऐसे में किसी परिवार के सदस्य का नाम राशन कार्ड से कट जाने पर आप उसे फिर से जुड़वा सकते हैं।
- इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट पर राशन कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- राशन कार्ड डिटेल ऑन स्टेट पोर्टल वाले विकल्प पर क्लिक करें
- राज्य जिला ब्लाक और पंचायत चुने
- अपनी राशन की दुकान डीलर का नाम और राशन कार्ड के प्रकार का चुनाव करें
- राशन कार्ड धारकों की एक लंबी सूची सामने आएगी। जिसमें आपको पता चलेगा कि किस राशन कार्ड धारक के नाम को हटाया गया है
- नाम जुड़वाने के लिए नजदीकी खाद आपूर्ति विभाग में पहुंचे
- फॉर्म भरे और साथ में दस्तावेज लगाए
- 2 सप्ताह बाद कटा हुआ नाम राशन कार्ड में जोड़ दिया जाएगा