इंदौर के नामी बेकरी कारोबारी ने लगाई फांसी, पुलिस ने घर को किया सील, मित्रों ने आर्थिक परेशानी को बताया वजह…

इंदौर : मध्य प्रदेश में इंदौर के बेकरी कारोबारी और केक्स एंड क्राफ्ट के डायरेक्टर मनीष लुल्ला ने मंगलवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना के वक्त मनीष की पत्नी जैस्मिन आफिस में थी। जिस कमरे में फांसी लगाई, उसे फिलहाल पुलिस ने सील कर दिया है। मनीष के बड़े भाई धीरज डेली कालेज की गवर्निंग बाडी में ओल्ड डेलियंस कैटेगरी के सदस्य हैं। 

इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस अधिकारी राजेश रघुवंशी ने बताया कि 45 वर्षीय मनीष एबी रोड स्थित वाइब्रेंट टावर की चौथी मंजिल पर रहते थे। इंदौर में उनके केक्स एंड क्राफ्ट के नाम से कई आउटलेट्स हैं। लेकिन रात करीब 9 बजे पलासिया पुलिस को सूचना मिली कि मनीष ने दुपट्टे से फांसी लगा ली। स्वजन ही उन्हें एबी रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पारिवारिक मित्रों के अनुसार पति-पत्नी में थोड़ी सी अनबन हुई थी।

पुलिस ने आगे बताया कि मनीष के स्वजन अभी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। फिलहाल उनका शव निजी अस्पताल में रखवा दिया है। जांच के दौरान पता चला है कि दोपहर से ही मनीष ने स्वजन और मित्रों के फोन उठाना बंद कर दिए थे। रात करीब नौ बजे पत्नी घर पहुंची तो घंटी भी बंद थी। 

इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस अधिकारी राजेश रघुवंशी ने बताया कि 45 वर्षीय मनीष एबी रोड स्थित वाइब्रेंट टावर की चौथी मंजिल पर रहते थे। इंदौर में उनके केक्स एंड क्राफ्ट के नाम से कई आउटलेट्स हैं। लेकि रात करीब 9 बजे पलासिया पुलिस को सूचना मिली कि मनीष ने दुपट्टे से फांसी लगा ली। स्वजन ही उन्हें एबी रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पारिवारिक मित्रों के अनुसार पति-पत्नी में थोड़ी सी अनबन हुई थी।

पुलिस ने आगे बताया कि मनीष के स्वजन अभी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। फिलहाल उनका शव निजी अस्पताल में रखवा दिया है। जांच के दौरान पता चला है कि दोपहर से ही मनीष ने स्वजन और मित्रों के फोन उठाना बंद कर दिए थे। रात करीब नौ बजे पत्नी घर पहुंची तो घंटी भी बंद थी। 

Leave a Reply