भोपाल के हमीदिया अस्पताल में होगी रोबोटिक सर्जरी, नी एंड हिप रिप्लेसमेंट से होगी इसकी शुरुवात…

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में नया रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है। प्रदेश में पहली बार हमीदिया अस्पताल में 2 सितंबर को रोबोट की मदद से सर्जरी की जाएगी। रविवार को पटना से रोबोट भोपाल के लिए रवाना हो गया था। और अगर प्रबंधन की माने तो मंगलवार को रोबोट हमीदिया पहुंच जाएगा। 

दरअसल, रोबोटिक सर्जरी शुरू करने वाला हमीदिया अस्पताल सेंट्रल इंडिया में पहला सरकारी संस्थान होगा। इसके लिए हमीदिया के गांधी मेडिकल कॉलेज में अस्थि रोग विभाग द्वारा 3 दिन का अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला आयोजन किया जाएगा। और इस दौरान इस तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा।

वहीं हमीदिया अस्पताल में इस ऑपेरशन से पहले नी और हिप रिप्लेसमेंट के लिए मरीजों की जांचों से लेकर सर्जरी टीम भी सिलेक्ट कर ली गई है। लगभग 2 महीने से इसकी तैयारियां चल रही थीं। फिलहाल यह सुविधा ट्रॉमा एंड इमरजेंसी यूनिट की बिल्डिंग में शुरू की जाएगी।

जानकारी के अनुसार इस तकनीक में ऑपरेशन के लिए एक रोबोटनुमा मशीन कम्प्यूटर कमांड के जरिए डॉक्टर के सहायक के रूप में काम करती है। कंम्प्यूटर से जुडी रोबोटिक डिवाइस के रिमोर्ट को डॉक्टर अपने हाथ में पहनकर सर्जरी करते हैं।

रोबोट में लगे कैमरे और सेंसर घुटने के सारे मूवमेंट और स्थिति को नोट कर उसकी थ्रीडी इमेज तैयार करते हैं। इसके बाद ही रोबोट ऑपरेशन का सटीक प्लान तैयार करता है। वह डॉक्टर को बताता है कि हड्डी कितनी खराब है, कितनी और किस जगह से काटनी है।

इसे लेकर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि हमारी कोशिश है कि हमीदिया अस्पताल में मरीजों को अच्छी से अच्छी उपचार की सुविधाएं मिलें। गांधी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल स्टूडेंट्स को नई तकनीक से पढ़ाई करने का मौका मिले। इसी परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू करने जा रहे हैं।

Leave a Reply