लाइन लॉस को कम करने और विद्युत् इंफ़्रास्ट्रक्चर सुद्रढ़ करने के लिए भिंड जिले में होंगे 180 करोड़ रुपये के कार्य…

भिंड : शिवराज सरकार विधानसभा चुनावों से पहले पूरे प्रदेश में लाइन लॉस सहित अन्य बिजली समस्या पूरी तरह समाप्त करने के प्रयास में है और इसके लिए वो जिलों को राशि आवंटित कर है, ये राशि करोड़ों रुपये में है जिसमें एक भाग केंद्र सरकार का और एक भाग राज्य सरकार का है।

श्योपुर को 143 करोड़, मुरैना को 141 करोड़ और ग्वालियर को 349 करोड़ रुपये मंजूर 

सरकार ने पिछले दो तीन दिनों से ग्वालियर चम्बल संभाग के जिलों पर फोकस कर रही है, पिछले दिनों चंबल अंचल के श्योपुर जिले को 143 करोड़ रुपये और मुरैना जिले को 141 करोड़ रुपये आवंटित किये गए वहीँ ग्वालियर जिले के लिए 349 करोड़ रुपये की राशी आवंटित की गई। इस राशि से विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जायेगा और एवं विद्युत हानियों को कम करने के उपाय किये जायेंगे ।

भिंड जिले को मिले 180 करोड़ रुपये 

जिलों में विद्युत अधो-संरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा राशि स्वीकृत की गई है। भिंड जिले की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 180 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये है। केन्द्र सरकार द्वारा रिवेपंड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 140 करोड़ रुपये और प्रदेश सरकार द्वारा 40 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

इस राशि से होंगे ये काम 

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि भिंड जिले में अति उच्च दाब पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापना, 42 किलोमीटर 132 केव्ही अति उच्च दाब लाइन का निर्माण, 6 नवीन 33/केव्ही उप केंद्र निर्माण, वोल्टेज व्यवस्था के सुधार के लिए 25 स्थानों पर कैपेसिटर बैंक स्थापना, दो 33/11 केव्ही उप केंद्रों में क्षमता वृद्धि एवं अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापना और 66 किलोमीटर 33 एवं 11 केव्ही उच्च दाब फीडर्स का निर्माण कार्य कराया जायेगा। इससे जिले में आगामी 10 वर्षों की विद्युत माँग की सफलतापूर्वक पूर्ति हो सकेगी।

Leave a Reply