सतना : RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत 2 दिवसीय प्रवास पर सतना पहुंचे, जहां वो संघ प्रमुख जिले के मझगवां स्थित दीनदयाल शोध संस्थान में वीरांगना रानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही, उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी और मिलेट्स की एक्जीवेशन का भी अवलोकन करेंगे।
बता दें कि संघ प्रमुख आज सुबह सतना स्थित संघ कार्यालय नारायण कुटी पहुंचे, जहां से 11 बजे मझगवां के लिए रवाना हुए। वहीं, मोहन भागवत चित्रकूट में रात्रि विश्राम करेंगे और फिर 2 अप्रैल को चित्रकूट से प्रयाग राज के लिए रवाना होंगे।