MP विधानसभा में हंगामा, गोविंद सिंह का आरोप-BJP विधायक ने कांग्रेस MLA का पकड़ा गिरेबान, पुलिस ने रोका, नरोत्तम का पलटवार…

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है और आज पोषण आहार मामले में हंगामेदार के आसार है। इससे पहले नया विवाद सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने BJP विधायक उमाकांत शर्मा पर बड़ा आरोप लगाया है। गोविंद सिंह का आरोप है कि बीजेपी विधायक ने कांग्रेस विधायक का गिरेबान पकड़ा और  विधायक मनोज चावला को पुलिस ने प्रवेश के लिए रोका।  इस पर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस विधायक ने गर्दन पकड़ी थी।

वही कांग्रेस विधायक मनोज चावला को पुलिस ने विधानसभा मे प्रवेश से रोक दिया, जिस पर नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि पुलिस ने विधायक के साथ दुर्व्यवहार किया है।वही गृह मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम ने पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि  पुलिस ने तख्ती लेकर आने के लिये रोका था। किसी भी सदस्य की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचेगी, लेकिन तख्तियां लेकर आना, कमंडल लेकर आना ये ठीक नहीं, इसे रोका गया है न की किसी सदस्य को।

वही पुलिस द्वारा सदन में प्रवेश के दौरान कांग्रेस विधायक का हाथ मरोड़ने पर कांग्रेस ने सदन में जमकर हंगामा किया। मामले को शांत करवाते हुए इस पूरे मामले पर विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम ने जांच कराने की बात कही। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा इस परिसर के अंदर में किसी भी सदस्य का अपमान नहीं होने दूंगा लेकिन मेरी सभी से विनती है कि आप सभी चतुर तन नियमावली पढ़ें।  आप आवेदन दीजिए मैं इस पर कार्रवाई करवाऊंगा।

कार्यवाही शुरू होते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्पीकर से कहा कि पोषण आहार मामले में भ्रम फैलाए जा रहे हैं, सदन के माध्यम से जनता के सामने स्थिति स्पष्ट की जानी चाहिए। इस पर स्पीकर ने प्रश्नकाल के बाद सीएम को बोलने की अनुमति दी। थोड़ी देर बाद सीएम शिवराज पोषण आहार मामले में सदन में अपना वक्तव्य देंगे।

Leave a Reply