कुबेरेश्वर धाम में आखिरकार रुद्राक्ष वितरण रोका गया, भारी जनसैलाब, तमाम इंतजाम फेल…

भोपाल : मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में आखिरकार शुक्रवार को रुद्राक्ष महोत्सव में फिलहाल रुद्राक्ष वितरण को रोक दिया गया है, बुधवार से ही यहाँ हालत बेकाबू थे, लेकिन गुरुवार को यहाँ भारी जन सैलाब के चलते परिस्थितियाँ ऐसी बिगड़ी कि भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई वही सैकड़ों लोग लापता हो गए वही 3000 से ज्यादा लोगों को बेहोशी, उल्टियाँ और बेचैनी की शिकायत के चलते चिकित्सा केंद्र जाना पड़ा। गुरुवार से ही यहाँ महोत्सव की शुरुआत हुई थी पहले ही दिन यहाँ 8 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे और चारों तरफ़ 15 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा जाम लग गया। हालत यहाँ पूरी तरह से बेकाबू हो गए वही प्रशासन पूरी तरह से फेल हो गया। जिसके बाद शुक्रवार से पूरी तरह रुद्राक्ष  वितरण रोक दिया गया, हालांकि गुरुवार को मची भगदड़ के बाद से ही रुद्राक्ष वितरण को कुछ देर के लिए रोका गया था। कुबेरेश्वर धाम में 16 फरवरी से 22 फरवरी तक रुद्राक्ष वितरण और शिव कथा का आयोजन होना था।

पिकले साल भी बने थे ऐसे ही हालात 

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा शिव कथावाचन के साथ ही अभिमंत्रित रुद्राक्ष भी बांट रहे हैं। बेकाबू भीड़ को देखते हुए गुरुवार को करीब 12 बजे से रुद्राक्ष वितरण रोक दिया गया है। शुक्रवार को रुद्राक्ष वितरण के दूसरे दिन भी इसे बंद ही रखा गया है। कुबेरेश्वर धाम पर भव्य आयोजन का यह दूसरा वर्ष है। करीब 50 लाख से अधिक रुद्राक्ष नेपाल से श्रद्धालुओं के लिए मंगवाए गए हैं।इनसे छह फीट ऊंचा शिवलिंग बनाया गया है। इन्हीं अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण कथा स्थल के पास बनाए गए 20 काउंटरों से सातों दिन तक 24 घंटे तक होना था। पिछले साल भी इसी तरह के हालात बनने के चलते रुद्राक्ष  वितरण महोत्सव बीच में ही रोक दिया गया था पिछले साल बने ऐसे हालातों के बावजूद इस साल कोई सबक नहीं लिया गया और परिणाम यह निकला कि इस साल हालात और ज्यादा बिगड़े।

Leave a Reply