भोपाल: भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को फोन पर अश्लील फोटो भेजे जाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। बीजेपी नेत्री को अश्लील फोटो भेजने के बजाय किसी लड़की ने अश्लील वीडियो कॉल किया था। जिसके बाद कॉल करने वाले ने साध्वी प्रज्ञा को वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। ब्लैकमेल किए जाने के बाद बीजेपी नेत्री द्वारा टीटी नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार शाम करीब सात बजे प्रज्ञा ठाकुर के फोन पर किसी अंजान नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया था। बीजेपी सांसद द्वारा कॉल उठाने के बाद एक लड़की अश्लील हरकतें करने लगी। अश्लील हरकतों को देखते ही प्रज्ञा ठाकुर ने कॉल कट कर दिया।
बीजेपी सांसद द्वारा कॉल कट किए जाने के बाद उन्हें व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग भेजी गई और इसे वायरल करने की धमकी दी गई। ब्लैकमेल किए जाने पर बीजेपी सांसद ने टीटी नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।