आज जिन अभिनेताओं के बारे में हम बात करने वाले है, उनमें से एक की उम्र ३० वर्ष से १ दिन भी ज्यादा नहीं लगती और दूसरे बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बेचलर कहे जाते है। जी हां, हम बात कर रहे है अनिल कपूर और सलमान खान की। अभी के समय में इन दोनों में काफी अच्छी दोस्ती है। मगर एक वक्त ऐसा भी था जब इन दोनों के बीच में बहुत खतरनाक लड़ाई हुई थी और उसी लड़ाई के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है।
ये बात है साल १९८७ की जब सलमान खान अभिनेता नहीं बने थे और फिल्मों में काम के लिए संघर्ष कर रहे थे। इसी दौरान अनिल कपूर एक फिल्म कर रहे थे, जिसका नाम ‘हमला’ था। इस फिल्म का निर्देशन एन चंद्रा कर रहे थे। फिल्म में सहायक निर्देशक के तौर पर एक लड़की काम कर रही थी, जिसका नाम था शाहीन जाफ़री। बता दें कि शाहीन जाफ़री मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अशोक कुमार की सौतेली नातिन है। शाहीन जाफ़री ने मार्ग नामक एक फिल्म में निर्माता-निर्देशक भट्ट को भी असिस्ट किया था। जब अनिल कपूर, महेश भट्ट से मिलने आये थे तो शाहीन को उन्होंने देखा।
फिल्म की शूटिंग के दौरान अनिल कपूर, शाहीन के साथ इश्कबाज़ी फ़रमाया करते थे। शाहीन ने अनिल को अनदेखा करना ठीक समझा और उनपर ध्यान नहीं दे रही थी। मगर अनिल कपूर बार-बार वही हरकतें कर रहे थे। जब अनिल ने देखा कि उनकी इश्कबाज़ी का शाहीन पर कोई असर नहीं हो रहा है तो उन्होंने शाहीन के बारे में गलत अफवाह फैलाना शुरू कर दिया।
उस समय शाहीन और सलमान खान रिलेशन में थे और एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। सलमान खान अपने गुस्सैल स्वाभाव के लिए बेहद प्रसिद्ध है और जब अनिल कपूर की सारी बातें शाहीन ने सलमान खान से आकर कही तो सलमान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था।
सलमान खान अपने गुस्से को उतारने के लिए सीधे फिल्म ‘हमला’ के सेट पर पहुंच गए। जहां अनिल कपूर अपनी सफ़ेद रंग की कार में बैठने ही जा रहे थे कि सलमान उनके पास पहुंचे और उनका कॉलर पकड़ लिया और खूब चिल्लाना शुरू कर दिया
सलमान खान के हाथ उठाने से पहले ही सेट पर मौजूद यूनिट के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और अनिल कपूर से दूर ले गए। इसके बाद जब ये बात मीडिया के सामने आयी तो सलमान खान ने इस पूरी घटना को नकारा, मगर उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि अनिल कपूर ने शाहीन के साथ बतमीजी की थी।
आपको बता दें कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक और हादसा भी हुआ जो बेहद दुखदायी था। फिल्म में अनिल कपूर के स्टंटमैन के रूप में काम करने वाले हाजी कासम, जिन्हें हाजी भाई के नाम से जाना जाता था। फिल्म के एक सीन को फिल्माने के दौरान एक कार हादसे में उनकी मौत हो गयी थी।