सलमान खुर्शीद ने किया मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान- वीडी शर्मा…

भोपाल : पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को रबर स्टाम्प बताने के बयान पर अब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है,  बीजेपी के मध्यप्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सलमान खुर्शीद के इस बयान को मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान बताया है। देश के अंदर और जिस प्रकार से हमने कहा था कि या तो गांधी परिवार का व्यक्ति आएगा या दरबारी बनेगा, तो आज खड़गे जी दरबारी बनकर के खड़े रह गए, ये उनके नेता उनके द्वारा इस वक्तव्य में इस बात को वो साबित करता है।

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान 
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि देश के लोकतंत्र में एक इतने बड़े राजनैतिक दल के एक राष्ट्रीय अध्यक्ष और अनुसूचित जाति के नेता का अपमान है, ये उनको जवाब देना चाहिए, मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, इसलिए एक अनुसूचित जाति का नेता अगर राष्टीय अध्यक्ष बनता है, तो वो गांधी परिवार के सामने पौना साबित कर देते हैं, इन्हीं के नेता इस प्रकार के बयान देकर के यह सिद्ध कर देते हैंजो , मैंने पहले कहा था कि कांग्रेस सिर्फ परिवार तक सिमट कर रह गया है और कांग्रेस अप्रासंगिक हो गई, उनके नेता आज अप्रासंगिक हो गए।

पूर्व केन्द्रीय नेता मल्लिकार्जुन का यह था बयान 

दरअसल, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने यूपी में मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमारे कई नेता हैं, मैं भी एक नेता हूं मगर हमारे मुख्य नेता गांधी परिवार से हैं, मल्लिकार्जुन खड़गे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष है, अगर मैं कहूं कि खड़गे जी नेता हैं और राहुल गांधी नहीं तो ये गलत बात होगी, जो खड़गे जी के भी नेता हैं, वो हमारे भी नेता हैं,” खुर्शीद ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने में मल्लिकार्जुन खड़गे की अहम भूमिका है।

Leave a Reply