सपना चौधरी की बलखाती अदाओं का जादू फिर एक बार सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. जहां पर वह सिल्वर साड़ी पहने अपनी अदाओं का जलवा दिखाती नजर आ रही हैं. हाई फैशन लुक में सपना चौधरी किसी गोरी मैम से कम नहीं लग रहीं. सोशल मीडिया का ट्रेंड फॉलो करते हुए सपना चौधरी ने अपनी कई दमदार तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. इसी के साथ इन्होंने कैप्शन भी दमदार ही लिखा है. सपना चौधरी इन तस्वीरों की वीडियो बनाकर शेयर कर लिखती हैं कि- अपनी नजरों में मैं काफी अच्छी हूं, सबकी नजरों का मैंने ठेका नहीं ले रखा…अपने लाखों दर्शकों के साथ सपना चौधरी ने इस वीडियो को शेयर किया, तो इनकी इस वीडियो पर लाइक व कमेंट की बौछार तो हुई ही, साथ ही फैंस लगातार इस वीडियो को शेयर कर सपना पर प्यार लुटा रहे हैं. बड़े-बड़े इयरिंग्स पहन सपना का हाई फैशन लुक देखने को मिल रहा है.