सतना रेलवे पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रेन में दबिश देकर एक गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार…

सतना : मध्यप्रदेश के सतना जिले की राजकीय रेल पुलिस जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है। GRP ने बेतवा एक्सप्रेस में दबिश देकर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूरे यात्रियों में हड़कंप मचा हुआ है। जिसके पास से करीब 9 किलो गांजा बरामद किया गया है। फिलाहाल, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद, आरोपी को कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा। 

पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, रघुनाथ दिवाकर काले रंग के बैग में गांजा की तस्करी कर रहा था। यह सतना रेलवे पुलिस द्वारा एक गंभीर अपराध माना जाता है। सतना रेलवे पुलिस इस सूचना को सत्यापित करने और रघुनाथ दिवाकर को गिरफ्तार करने के लिए अपनी जांच शुरू कर दी।

जीआरपी चौकी प्रभारी ने दी जानकारी

जीआरपी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर जीपी त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बेतवा एक्सप्रेस से गांजा की खेप ले कर यात्रा कर रहा है। टीम ने तुरंत ट्रेन के सतना पहुंचते ही चेकिंग शुरू की थी। जब ट्रेन के एक जनरल बोगी में एक व्यक्ति हाथ मे काले रंग का बैग लिए बैठा दिखा, तो पुलिस ने उसे रोका। उन्होंने व्यक्ति से उस बैग की जांच की अनुमति मांगी, लेकिन जैसे ही व्यक्ति ने पुलिस को देखा, वह बैग ले कर भागने लगा। फिर तो पुलिस ने उसे पीछे दौड़ते हुए पकड़ लिया और बैग से गांजा निकाला। इस घटना के बाद, पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उस पर कानूनी कार्रवाई की शुरुआत की।

उड़ीसा से लेकर आ रहा था गांजा 

सतना रेलवे पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो गांजे की तस्करी कर रहा था। उसके बैग में 8 किलो 900 ग्राम गांजा मिला। यह व्यक्ति उड़ीसा से रायपुर तक दूसरी ट्रेन से आया था और चित्रकूट जा रहा था। पुलिस ने उसे प्लेटफॉर्म पर ही दबोच लिया था जब उसे देखते ही भागते हुए पकड़ा गया था। उसपर आरोप लगा था कि वह गांजे की यह खेप लेकर आ रहा था।

Leave a Reply