सिंधिया ओ सिंधिया ओ सिंधिया दिल से, सोचना अब क्या है चुनें मोदी दिल से, गाने पर थिरकते ज्योतिरादित्य सिंधिया का वीडियो वायरल…

भोपाल : लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने निकले केंद्रीय मंत्री और गुना शिवपुरी लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक निराला अंदाज देखने को मिला है, जनता ने डांसिंग सिंधिया का अलग अंदाज दिखाई दिया जब वे कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए सिंधिया… ओ सिंधिया… ओ सिंधिया दिल से , सोचना अब क्या है… चुने मोदी फिर से… गीत पर थिरकते दिखाई दिए…सिंधिया के इस अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

सिंधिया का अलग अंदाज दिखा 

ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय अपने निर्वाचन क्षेत्र गुना शिवपुरी के मतदाओं के बीच प्रचार में व्यस्त हैं, वे लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं उनके दुःख सुखमें शामिल हो रहे हैं, इसी बीच कार्यकर्ता सम्मेलन में महाराज सिंधिया का अलग अंदाज दिखाई दिया जब वे मंच पर जनता के बीच  थिरकते दिखाई दिए ..

सिंधिया ओ सिंधिया गीत पर थिरकते दिखे “महाराज”

Leave a Reply