बोले सिंधिया ”करेंगे भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी का स्वागत”, प्रशासनिक अधिकारियों से दी यह समझाइश…

इंदौर मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित एक जनसभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिरकत की। इस दौरान सिंधिया ने जन आभार सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कुछ अलग अंदाज में अपनी बात कही। उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के जल्द ही ग्वालियर संभाग आने पर दिलचस्प प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमारी परम्परा अतिथि देवो भव: की रहेगी। हम राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को स्वागत करेंगे।

बीजेपी को जीत दिलाने पर जनता का जताया आभार

वहीं सिंधिया ने मंच से ही राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि चुनाव में विदेशी पंछी आएंगे, बसेरा करेंगे और चुनाव के बाद गायब हो जाएंगे। वहीं गुना सीट से कई बार सांसद रह चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना के सवाल को टाल दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। साथ ही गुना सीट पर बीजेपी को 66 हजार के बड़े मार्जिन से जीत दिलाने पर जता का आभार जताया है।

प्रशासनिक अधिकारियों को दी समझाइश

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रशासनिक अधिकारियों को समझाइश दी। उन्हों कहा कि एक-एक प्रशासनिक अमला भारत सरकार की योजनाओं की गाड़ी के साथ चलेगा। ये प्रचार की गाड़ी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि भारत सरकार की जितनी भी योजनाएं है उसका 100 फीसदी लाभ देश के गरीबों को मिलना चाहिए। वहीं कांग्रेस का नाम लिए बिना तंज करते हुए कहा कि एक जमाना था जहां देश के नागरिकों को प्रशासन के इर्द गिर्द घूमना पड़ता था। कई दिनों तक सुनवाई नहीं होती थी। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में प्रशासन के चक्कर नहीं लगाने होंगे, बल्कि प्रशासन आपकी सेवा करने के लिए आपके घर में दस्तक देगा।

Leave a Reply